सिकंदराबाद के खेत में झोपड़ी के अंदर महिला का शव फंदे से लटका मिला। आत्महत्या या हत्या – पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू की। पढ़ें पूरी खबर
सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के कब्रिस्तान के सामने खेतों में उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला का शव खेत में बनी झोपड़ी में बांस से लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खत्रीवाड़ा मोहल्ला निवासी राजीव पुत्र पूरन अपने परिवार के साथ ईदगाह के पास हाजी मकसूद अहमद निवासी झारखंडी के खेतों में काम करता है। मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे राजीव अपनी पत्नी पूनम, मां विद्या और दो बच्चों के साथ खेतों पर काम करने पहुंचा। वह मूली निकालकर सब्जी मंडी बेचने चला गया।
इसी बीच, पूनम ने खेत में बनी झोपड़ी में जाकर साड़ी के पल्लू से बांस पर फंदा लगाकर जान दे दी। काफी देर तक नजर न आने पर राजीव की मां विद्या जब झोपड़ी में गई तो पूनम का शव फंदे से लटका मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि राजीव और पूनम की यह दूसरी शादी थी और दोनों के बीच किसी प्रकार का विवाद नहीं था। राजीव की मां विद्या ने भी पारिवारिक माहौल को सामान्य बताया है।
हालांकि, पूनम की मौत आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है, यह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।