Search

मोदी-योगी को अपना न मानने वाले देश के गद्दार – सांसद महेश शर्मा के विवादित बोल

Share Now :

WhatsApp
136 Views

हाईलाइट :

• भाजपा सांसद महेश शर्मा के विवादित बोल

• बुलंदशहर की जनसभा में कहा – मोदी-योगी को अपना न मानने वाले देश के गद्दार

• सांसद का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

गौतमबुद्ध नगर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और सांसद महेश शर्मा ने कुछ दिनों पहले बुलंदशहर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई मोदी-योगी से बढ़कर किसी को मानता है तो वह गद्दार है,जो मोदी-योगी को अपना नहीं समझते वे अपने बाप को भी अपना नहीं समझते। उनके भाषण का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पिछले शुक्रवार को महेश शर्मा ने बुलंदशहर जनपद के खुर्जा में एक निजी फार्म हाउस में चुनावी जनसभा के माध्यम से विरोधियों पर निशाना साधा। यहां उन्होंने कहा,”जो मोदी-योगी को अपना नहीं समझते,वे अपने बाप को भी अपना नहीं समझते”

महेश शर्मा का वीडियो हो रहा वायरल

उन्होंने कहा कि अगर मोदी और योगी से भी बढ़कर कोई अपना है और अपना कहने की बात करता है तो वह देश का गद्दार है। वह देश और प्रदेश का भला नहीं चाहता है। मोदी और योगी ने जितना इस देश और प्रदेश के लिए कर दिया है… ये अपने की बात करने वाले, इनसे पूछना कि 20 साल से कहां थे,15 साल से चेहरा भी नहीं दिखाई दिया।

गौतमबुद्ध नगर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और सांसद महेश शर्मा

 

Spread the love

Published On

Leave a Comment