Search

बुलंदशहर: जनपद में कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर डीएम श्रुति की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

Share Now :

WhatsApp
675 Views
बुलंदशहर में कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम श्रुति ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। घाटों, मंदिरों, सड़कों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए गए निर्देश। साफ-सफाई, सीसीटीवी, हेल्थ सेंटर और ट्रैफिक प्लान पर विशेष जोर।

बुलंदशहर: सावन मास की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक एलडीएवी इंटर कॉलेज, अनूपशहर के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गई।

बुलंदशहर: जनपद में कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर डीएम श्रुति की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि हरिद्वार, गढ़ एवं अनूपशहर, डिबाई के गंगा घाटों से जल भरकर आने वाले कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। घाटों पर बैरिकेडिंग, संकेतक, गोताखोर, सीसीटीवी कैमरे, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, खोया-पाया कक्ष, मोबाइल शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्थाएं तत्काल पूर्ण कर ली जाएं।

बुलंदशहर: जनपद में कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर डीएम श्रुति की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

साफ-सफाई और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान

डीएम ने नगर निकायों को निर्देशित किया कि प्रमुख शिवालयों पर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था कराएं। सफाईकर्मियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाए। वहीं स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि कांवड़ मार्ग पर स्थित स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पतालों में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस और जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।

बुलंदशहर: जनपद में कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर डीएम श्रुति की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

यात्रा मार्ग पर विशेष इंतजाम

डीएम ने पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि कांवड़ मार्ग की जर्जर सड़कों की तत्काल मरम्मत कराएं, वहीं विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए कि खुले ट्रांसफार्मरों व बिजली के पोलों को सुरक्षा की दृष्टि से कवर किया जाए। फूड विभाग को शिविरों में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने और ढाबों पर रेट लिस्ट चस्पा कराने के निर्देश दिए गए।

बुलंदशहर: जनपद में कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर डीएम श्रुति की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि यात्रा मार्ग पर पुलिस बल, सादी वर्दी में पुलिसकर्मी और वालंटियर तैनात किए जाएं। कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित वस्तु लेकर न चले और डीजे संचालन मानक ध्वनि सीमा के अंतर्गत हो। नियमों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

बुलंदशहर: जनपद में कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर डीएम श्रुति की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

शिविर बिना अनुमति नहीं

उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बिना अनुमति के कोई भी कांवड़ शिविर न लगाया जाए। सभी शिविर सुरक्षा की दृष्टि से चेक किए जाएं और वहां की सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

यातायात और रूट डायवर्जन पर भी जोर

यात्रा मार्ग पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू करने, उसका प्रचार-प्रसार करने तथा वाहनों को गंतव्य की ओर डायवर्ट करने के निर्देश दिए गए। प्रमुख शिवालयों पर भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पुजारियों से समन्वय बनाते हुए पुलिसकर्मियों और वालंटियर्स की ड्यूटी लगाई जाए।

बैठक में अधिकारीगण रहे मौजूद

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रमोद कुमार पांडेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व अभिषेक सिंह, एडीएम न्यायिक, एएसपी सिटी व देहात, सीएमओ, एसडीएम, सीओ सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें तथा यात्रा को सफल बनाएं।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment