257 Views
ककोड़: होली और रमजान के मौके पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में थाना ककोड़ में डीजे संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना इंचार्ज नरेंद्र सिंह ने की, जिसमें उन्होंने डीजे संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि होली के दौरान तेज आवाज में डीजे न बजाएं और अश्लील गानों का प्रयोग न करें।
डीजे बजाने पर यह दिए गए निर्देश:
- डीजे की आवाज़ मानकों के अनुरूप ही रखी जाए।
- तेज आवाज में डीजे बजाने पर सख्त कार्रवाई होगी।
- अश्लील और भड़काऊ गाने बजाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
- यदि किसी को जबरन तेज आवाज में डीजे बजाने के लिए मजबूर किया जाता है, तो वह 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दे सकता है।
होली और रमजान को लेकर प्रशासन अलर्ट
गौरतलब है कि इस बार 14 मार्च 2025 (शुक्रवार) को होली का त्योहार और रमजान के जुमे की नमाज़ एक ही दिन पड़ रही है। इस कारण शासन-प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा रही हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।