सिकंदराबाद: मौहल्ला रिसालदारान स्थित मदरसा जामिया बरकात उल इस्लाम में रविवार को अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं संपन्न हुईं। परीक्षा में लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
परीक्षाएं दर्जा हिफ़्ज़, नाज़रा के अलावा हिंदी भाषा, उर्दू, अंग्रेज़ी और गणित जैसे विषयों की ली गईं। परीक्षा संचालन में विषय विशेषज्ञ मौलाना वकील अहमद क़ासमी (शिकारपुर), मुफ़्ती महबूबे इलाही क़ासमी (कलौन्दा), मौलाना इकरार अहमद क़ासमी (तिल बैगमपुर), मौलाना उन्नाब क़ासमी, शिक्षा विद मक़सूद जालिब, सलीम मालिक एडवोकेट और हाफिज़ इरफ़ान आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर प्रबंधक क़ारी शफ़ात खान, मौलाना गुल सनव्वर क़ासमी, क़ारी रहमत अल्लाह, क़ारी ईस्राफील, क़ारी दानिश, हाजी आबिद ग़ाज़ी, शकील ग़ाज़ी, ज़फ़र आदिल, ज़ुबैर शाद, अबुल हसन, कामरान अब्बासी, आबाद अहमद और ज़हीर अहमद सहित कई लोग मौजूद रहे।
अंत में प्रबंधक क़ारी शफ़ात क़ासमी ने सभी विषय विशेषज्ञों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।