Search

जैन इंटर कॉलेज का वार्षिक परीक्षाफल घोषित,मेधावियों को किया सम्मानित

201 Views

सिकंदराबाद: नगर स्थित जैन इंटर कॉलेज में सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षाफल शुक्रवार को घोषित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.सुधीर कुमार सोलंकी ने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं नगद धनराशि देकर प्रोत्साहित किया गया।

सम्मानित छात्र-छात्राएं:

  • कक्षा 6, 7, 8 में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ₹3100 की नगद राशि दी गई।
    • कक्षा 6: स्वाति (90.38%)
    • कक्षा 7: अरुण (94.3%), सृष्टि (92.61%), आशी (90.3%)
    • कक्षा 8: कोमल (90.15%)
  • कक्षा 9 एवं 11 में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ₹5100 की नगद राशि दी गई।
    • कक्षा 9: लकी (90.16%)
    • कक्षा 11: नेहा शर्मा (93.40%), सानिया (91.80%)

इसके अलावा, सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र, मेडल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

समारोह में विद्यालय के अध्यक्ष जिनेंद्र कुमार जैन, प्रबंधक सुनील कुमार जैन,उपाध्यक्ष राजीव जैन, उपप्रबंधक पीयूष जैन,कोषाध्यक्ष ललित जैन समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। साथ ही, विद्यालय समिति के पूर्व अध्यक्ष व प्रबंधक अजय जैन,पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जैन, समस्त शिक्षकगण,छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

विद्यालय प्रबंध समिति ने सभी छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी और भविष्य में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

1 thought on “जैन इंटर कॉलेज का वार्षिक परीक्षाफल घोषित,मेधावियों को किया सम्मानित”

  1. शुभकामनाएं एवं बधाई
    💐💐💐💐🍨🍨🍨🥁🥁🥁🎷🎷🎷🎷💫💫

    Reply

Leave a Comment