Search

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापकों का सम्मान समारोह आयोजित

153 Views

डिबाई: विकास खण्ड क्षेत्र के संविलियन विद्यालय महाराजपुर उर्फ रतुआ नगला के पूर्व प्रधानाध्यापक नेत्रपाल सिंह पीटीआई और उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला तलवार के पूर्व प्रधानाध्यापक केशव देव शर्मा के सम्मान में प्राथमिक विद्यालय मुंडा खेड़ा में एक सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया।

समारोह में सेवा निवृत्त दोनों प्रधानाध्यापकों का सम्मान फूलों की माला, शाल, राशि माला और मिठाई आदि से किया गया। इस अवसर पर सतेंद्र कुमार यादव, मनोज कुमार यादव, अशोक कुमार और रामबाबू यादव सहित कई सम्मानित व्यक्तियों ने प्रधानाध्यापकों का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों ने पीटीआई नेत्रपाल सिंह और केशव देव शर्मा के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेत्रपाल सिंह ने की, जबकि संचालन राम बाबू ने किया।

यह सम्मान समारोह उनके समर्पित योगदान और शिक्षा क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों के प्रति कृतज्ञता की अभिव्यक्ति था।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

1 thought on “सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापकों का सम्मान समारोह आयोजित”

Leave a Comment