Search

सिकन्द्राबाद विधानसभा में डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई

171 Views

सिकन्द्राबाद। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती सोमवार को सिकन्द्राबाद विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने डॉ. अंबेडकर के जीवन, उनके संघर्षों और भारतीय संविधान निर्माण में उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित जनों को बाबा साहेब के आदर्शों एवं विचारों पर चलने का संकल्प दिलाया।

इस आयोजन में युवाओं की विशेष भागीदारी देखने को मिली, जो बाबा साहेब के विचारों को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। विधायक ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने देश को संविधान के माध्यम से एकता की डोर में बांधने का कार्य किया है। आज उन्हीं के बनाए संविधान के कारण भारत एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र बना है।

विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉ. अंबेडकर के सपनों को साकार करने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. प्रदीप दीक्षित, मंडल अध्यक्ष त्रिवेश गुप्ता, नवीन राजपूत, नरेंद्र सैनी, आकाश बाल्मीकि, रवि लोधी, अरुण प्रजापति, वीरेंद्र मलिक, सुविन भारद्वाज, दीपक शर्मा समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the love

Published On

Leave a Comment