Search

मंडल आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

467 Views

बुलंदशहर। कल नवीन मण्डी स्थल बुलन्दशहर पर 04 जून 2024 को होने वाली मतगणना को सकुशल, पारदर्शिता से सम्पन्न कराये जाने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का मेरठ मंडल आयुक्त मेरठ, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेंज नचिकेता झा द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विधान सभा वार अलग अलग पंडाल में कराई जाने वाली मतगणना प्रक्रिया के लिए कराई गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

पंडाल का निरीक्षण करते हुए ईवीएम मशीनों, टेबुलेशन के लिए लगाई गई टेबल के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि प्रत्येक पंडाल में टेबल तक ईवीएम मशीनों को लाने व ले जाने के लिए कर्मियों को पहचान के लिए टीशर्ट दी गई है। पंडाल में गर्मी से बचाव के लिए पर्याप्त संख्या में कूलर, पंखे, पीने का पानी आदि व्यवस्था कराई गई है। गर्मी से राहत के लिए मतगणना स्थल पर पानी के टैंकर से पानी का छिड़काव भी कराया जा रहा है।

मतगणना कार्मिक, मतगणना एजेन्टों, मीडिया कर्मियों के प्रवेश करने वाले रास्तों के बारे में भी जानकारी दी गई। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन सहित प्रतिबंधित वस्तुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा। प्रवेश द्वार पर चैकिंग भी करायी जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना को समय से प्रांरभ कराकर सम्पन्न कराया जायेगा। मतगणना स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था बनाये गये रखने के लिए प्रयाप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। वाहनों की पार्किंग एवं रूट डायवर्जन के बारे में भी जानकारी दी गई। सभी उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि मतगणना में लगे कर्मियों की रिहर्सल भी करा ली जाए। जिससे कल किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। कंप्यूटर पर इंटरनेट कनेक्शन को भी चेक कर लिया जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा प्रशांत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध राकेश कुमार मिश्र सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Spread the love

Published On

Leave a Comment