Search

जिलाधिकारी श्रुति ने किया सिकंदराबाद राजकीय आईटीआई के निर्माण कार्यों का निरीक्षण

282 Views
सिकंदराबाद: जिलाधिकारी श्रुति ने तहसील सिकंदराबाद स्थित राजकीय आईटीआई में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी श्रुति ने किया सिकंदराबाद राजकीय आईटीआई के निर्माण कार्यों का निरीक्षण

89% निर्माण कार्य पूर्ण

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि राजकीय आईटीआई में चहारदीवारी,मुख्य गेट,गार्ड रूम, आईटी लैब,इंटरलॉकिंग,सीसी रोड,एवं पूर्व निर्मित मुख्य प्रशासनिक भवन में रंगाई-पुताई सहित अन्य निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभागप्रखंड बुलंदशहर द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है। अब तक 89 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

जिलाधिकारी श्रुति ने किया सिकंदराबाद राजकीय आईटीआई के निर्माण कार्यों का निरीक्षण

आईटीआई में चल रही ट्रेडों और विद्यार्थियों की जानकारी ली

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आईटीआई में संचालित ट्रेडों एवं पढ़ रहे विद्यार्थियों की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने पर जोर दिया।

जिलाधिकारी श्रुति ने किया सिकंदराबाद राजकीय आईटीआई के निर्माण कार्यों का निरीक्षण

निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और शेष कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आईटीआई में बेहतर अधोसंरचना से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और शिक्षा मिलेगी, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment