सिकंदराबाद में युवती के गंभीर आरोपों के बाद हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली में धरना-प्रदर्शन किया। युवती ने झूठी पहचान, जबरन संबंध और धर्मांतरण दबाव के आरोप लगाए। पुलिस पर लापरवाही के आरोप, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग।
सिकंदराबाद: क्षेत्र की एक युवती द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। युवती ने बताया कि अमन उर्फ समीर पुत्र याकूब ने झूठी पहचान बनाकर नौकरी और शादी का झांसा दिया, जबरन संबंध बनाए और बाद में उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। आरोप है कि आरोपी ने आधार कार्ड में फर्जी नाम परिवर्तन कराया और जबरन बनाए गए फोटो-वीडियो के जरिए ब्लैकमेल भी किया।
युवती का कहना है कि आरोपी एक संगठित गिरोह के साथ मिलकर यह कृत्य कर रहा है, जिसमें फर्जी दस्तावेज बनाना, जबरन धर्मांतरण और वीडियो प्रसारित करना शामिल है। इस मामले में पहले भी मुकदमा दर्ज हो चुका है और नोटिस विशेष लोक अभियोजक एसपीएल कोर्ट बुलंदशहर द्वारा जारी की जा चुकी है।
धरना प्रदर्शन के दौरान हिंदूवादी संगठनों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत है, कोर्ट से उसकी रिमांड प्रक्रिया चल रही है और रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।