सिकंदराबाद: नगर पालिका परिषद सिकंदराबाद की सीमा विस्तार के तहत ग्राम समाज की भूमि के हस्तांतरण में हो रही देरी को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। 2016 में किए गए सीमा विस्तार के बावजूद अब तक संबंधित भूमि को विधिवत रूप से नगर पालिका में शामिल नहीं किया गया है।
इस मामले में प्रशासन को कई बार पत्र भेजे गए, यहां तक कि मुख्यमंत्री कार्यालय को भी इसकी सूचना दी गई। 2024 में जिलाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद 11 जनवरी 2025 को एक टीम गठित कर चिन्हांकन का आदेश दिया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
अनशन की चेतावनी
लगातार अनदेखी के कारण नगर पालिका परिषद सिकंदराबाद के चेयरमैन प्रदीप दीक्षित ने कहा कि अगर 3 अप्रैल 2025 तक भूमि स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, तो चैयरमेन प्रदीप दीक्षित अपने सभी सभासद के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर क्रमिक अनशन करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इस अवधि में भूमि का विधिवत हस्तांतरण नहीं हुआ, तो वे मजबूरन धरना देंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।