Search

सिकंदराबाद बुल्स ने गाजियाबाद को हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Share Now :

WhatsApp
225 Views

सिकंदराबाद – रविवार को गाजियाबाद के नेहरू स्टेडियम में T20 मुकाबले में सिकंदराबाद बुल्स की टीम ने गाजियाबाद की लाइन्स क्लब टीम को हराकर ट्रॉफी पर क़ब्ज़ जमाया।

मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के नेहरू स्टेडियम में करीब आठ टीमों ने भाग लिया। अच्छा प्रदर्शन कर सिकंदराबाद बुल्स टीम फाइनल में पहुँची और प्रतिद्वंद्वी टीम गाजियाबाद की लाइन्स क्लब को हराकर ट्राफी अपने नाम की । सिकंदराबाद बुल्स टीम ने फाइनल मुकाबले में लायंस क्लब गाजियाबाद की टीम को चार विकेट से हराकर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। लायंस क्लब गाजियाबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 18.2 ओवर में 101 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिकंदराबाद बुल्स की टीम ने छ: विकेट खोकर 13.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर विजय प्राप्त की। सिकंदराबाद बुल्स की ओर से युम ने सर्वाधिक 20 रन व आसिफ सैफी ने 16 रन का योगदान दिया।सिकंदराबाद बुल्स क्लब के ट्रॉफी जीतने पर नगर में हर्ष का माहौल है।

 

Spread the love

Published On

Leave a Comment