बदमाशों ने सिकंदराबाद में बिल्डर की कार लूटकर साइड इंजीनियर को अगवा कर लिया। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की है, जांच जारी है।
सिकंदराबाद : रेलवे रोड स्थित निजामपुर गांव के पास मंगलवार रात एक सनसनीखेज वारदात में स्कूटी सवार बदमाशों ने एक बिल्डर की कार को ओवरटेक कर रुकवाया और फायरिंग करते हुए मारपीट कर डाली। इसके बाद आरोपी न केवल कार लूटकर फरार हो गए बल्कि कार में मौजूद साइड इंजीनियर को भी अगवा कर ले गए। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।



घटना ग्रेटर नोएडा में रहने वाले बिल्डर सचिन गौतम के साथ घटित हुई, जो अपने साइड इंजीनियर विजय के साथ मंगलवार रात लगभग 9:15 बजे स्विफ्ट कार से बुलंदशहर लौट रहे थे। निजामपुर गांव के पास अचानक स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक किया और उसे रुकवाकर उन पर फायरिंग करते हुए हमला कर दिया।
हमले में सचिन के कपड़े फट गए और वह बुरी तरह घबरा गए। बदमाश मारपीट करने के बाद कार और इंजीनियर विजय को लेकर मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी भास्कर कुमार मिश्रा और कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार शाही मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

पीड़ित के भाई नवीन ने बताया कि उन्हें कार में रखी नकदी के बारे में जानकारी नहीं है। वहीं पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध भी प्रतीत हो रहा है, लेकिन फिर भी हर पहलु से जांच की जा रही है।