Search

बुलंदशहर: थाना खुर्जा नगर कोतवाल राजपाल तोमर की अनोखी पहल, साइकिल पर सवार होकर लिया कांवड़ यात्रा मार्ग का जायजा

849 Views

बुलंदशहर: खुर्जा नगर कोतवाल राजपाल तोमर की एक अनोखी पहल सामने आई है। उन्होंने कांवड़ यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने और मार्ग में किसी भी तरह की समस्या का निरीक्षण करने के लिए साइकिल पर सवार होकर शहर का दौरा किया।

सड़क पर जाम और अतिक्रमण की समस्या पर विशेष ध्यान

कोतवाल राजपाल तोमर ने खुद साइकिल चलाकर उन मार्गों का जायजा लिया,जहां से कांवड़ यात्रा गुजरने वाली है। उन्होंने सड़कों की स्थिति, अतिक्रमण, ट्रैफिक व्यवस्था और अन्य संभावित समस्याओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यापारियों और आम जनता से भी बातचीत कर उनकी राय जानी।

वीडियो वायरल, लोगों ने की सराहना

राजपाल तोमर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे साइकिल पर सवार होकर सड़कों की स्थिति का जायजा लेते नजर आ रहे हैं। उनकी इस पहल की लोगों ने जमकर सराहना की है।

“सड़क पर नहीं होना चाहिए अतिक्रमण” – कोतवाल राजपाल तोमर

निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़कों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और व्यापारियों से सहयोग की अपील की और कहा कि किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते उसे हल किया जा सके।

कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस रही अलर्ट

बुलंदशहर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहा और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए। नगर क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए विशेष रणनीति बनाई।

Spread the love

Published On

Leave a Comment