Search

बुलंदशहर: माता की अखंड ज्योति ला रहे दो श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत

686 Views

बुलंदशहर: दिल्ली से माता की अखंड ज्योति लेकर लौट रहे चार श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हो गया। गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक निखिल का फाइल फोटो
मृतक निखिल का फाइल फोटो
मृतक गौरव का फाइल फोटो
मृतक गौरव का फाइल फोटो

चोला थाना के खानपुर गांव निवासी गौरव सोलंकी (20), निखिल कुमार (16), मनीष कुमार (19) और रचित सोलंकी (22) माता की अखंड ज्योति लेने के लिए दिल्ली के कालका मंदिर गए थे। शुक्रवार को चारों पैदल ही ज्योति लेकर एनएच-34 होते हुए लाल कुआं से दादरी की ओर बढ़ रहे थे।

रात करीब 11:30 बजे जब वे डेरी मच्छा गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गौरव सोलंकी और निखिल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनीष और रचित गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक निखिल हाल ही में हाईस्कूल पास कर चुका था, जबकि घायल रचित बीए का छात्र है।

घायल मनीष का निजी अस्पताल में इलाज चलता हुआ
घायल मनीष का निजी अस्पताल में इलाज चलता हुआ
घायल रचित का निजी अस्पताल में इलाज चलता हुआ

गौरव के पिता धर्मेंद्र सिंह ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बस चालक की तलाश की जा रही है।

गांव में छाया मातम

इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही गांव खानपुर चोला में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपित बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment