Search

बुलंदशहर: खुर्जा में गैंगस्टर सरफराज की 12 लाख 47 हजार की संपत्ति कुर्क

341 Views

बुलंदशहर:  खुर्जा नगर में पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर सरफराज की 12 लाख 47 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई, जिसमें उसकी अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त किया गया।

गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई

गैंगस्टर सरफराज पर लूट, हत्या, रंगदारी और अन्य गंभीर अपराधों के करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस जांच में यह सामने आया कि उसने अपनी आपराधिक गतिविधियों के जरिए बड़ी मात्रा में अवैध संपत्ति अर्जित की थी। इस अवैध संपत्ति को जब्त करने के लिए बुलंदशहर की जिलाधिकारी श्रुति के आदेश पर यह कार्रवाई की गई।

बुलंदशहर: खुर्जा में गैंगस्टर सरफराज की 12 लाख 47 हजार की संपत्ति कुर्क

मोहल्ला शेखपेन में स्थित है मकान और दुकान

सरफराज का मकान और दुकान खुर्जा नगर के मोहल्ला शेखपेन में स्थित हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम ने इन परिसरों को कुर्क कर वहां नोटिस चस्पा कर दिया। कुर्की के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

गैंगस्टर के खिलाफ पहले भी हो चुकी हैं कार्रवाईयां

पुलिस के अनुसार, सरफराज लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय था और कई वारदातों में शामिल रहा है। प्रशासन ने पहले भी उसकी संपत्तियों की जांच की थी, और अब सबूतों के आधार पर यह कुर्की की गई। इससे पहले भी जिले में कई अन्य अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई हो चुकी है।

प्रशासन का सख्त संदेश

इस कार्रवाई के बाद प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे और उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

जनता में कानून व्यवस्था को लेकर बढ़ा भरोसा

इस कुर्की की कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। लोगों का कहना है कि अपराधियों पर इस तरह की सख्ती जरूरी है ताकि शहर में कानून का राज बना रहे। पुलिस अधिकारियों ने भी आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।

Spread the love

Published On

Leave a Comment