209 Views
बुलंदशहर: कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत वलीपुरा गंग नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों द्वारा नहर में शव देखे जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की।
घटना स्थल पर भारी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक की मौत दुर्घटनावश हुई है या फिर मामला आत्महत्या या हत्या का है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।