बुलंदशहर: जनपद के ककोड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब बीछड़-बिगहपुर मार्ग के पास एक आम के पेड़ से युवक और युवती के शव संदिग्ध अवस्था में लटके मिले। मृतकों की पहचान मनीष (निवासी लड़ुकी हसनपुर) और सपना (निवासी नगला लड़ुकी हसनपुर) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था, जिसका गांव में विरोध किया जा रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने आत्महत्या की है। हालांकि, पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
मौके पर एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सीओ सिकंदराबाद व ककोड़ थाना प्रभारी टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। पुलिस का कहना है कि मृतकों के परिजनों व गांव के अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रेम संबंधों के कारण आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन साजिश के पहलू से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
इस दर्दनाक घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है और क्षेत्र में गमगीन माहौल है। पुलिस की जांच जारी है और जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकती है।
2 thoughts on “बुलंदशहर में प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके मिले, इलाके में फैली सनसनी”
Very sad news
😢
Very sad
😢