जयपुर में भाकियू महाशक्ति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने सरकार से डीएपी खाद की कालाबाजारी रोकने, फसलों का 20 हजार रुपये प्रति बीघा मुआवज़ा देने और गोबर खरीद योजना लागू करने की मांग उठाई।
किसानों के हक में उठी आवाज़ – डीएपी खाद की कालाबाजारी बंद करने और गोबर खरीद योजना लागू करने की मांग
बुलंदशहर: भारतीय किसान यूनियन (महाशक्ति) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में जयपुर में आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना मौजूद रहे।
बैठक में कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा कि डीएपी खाद की कालाबाजारी पर तुरंत रोक लगाई जाए और किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, हाल ही में भारी वर्षा आपदा से क्षतिग्रस्त हुई फसलों का किसानों को 20 हज़ार रुपये प्रति बीघा मुआवज़ा दिया जाए।
भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने सरकार से मांग की कि गौवंश के गोबर को 15 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जाए और हर ब्लॉक क्षेत्र में जैविक खाद तैयार कर किसानों को अनुदान पर उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि इससे गौहत्या पर रोक लगेगी, सड़कों पर होने वाले हादसों में कमी आएगी और गरीब, मजदूर तथा किसानों को रोज़गार भी मिलेगा।
उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना से आग्रह किया कि केंद्र सरकार में मंत्री माननीय जयंत चौधरी से जल्द मुलाकात कराई जाए, ताकि एमएसपी गारंटी कानून लागू कराने की मांग को आगे बढ़ाया जा सके।
इस अवसर पर डॉ. सुनील भाटी (प्रदेश संगठन मंत्री), रोहित तोमर (जिला अध्यक्ष युवा), चंदा चौहान, अशोक सोलंकी, ठा. सुनील सिंह, हरजीत भाटी, चौधरी जितेंद्र सिरोही, मनीष गर्ग, पिंटू राघव, मुकेश सिंह राणा, सुमित जादौन, सनी शर्मा, कुलदीप शर्मा, रविंद्र यादव, जिला प्रवक्ता युसुफ वस्तवी, धर्मेंद्र सिंह (युवा जिला अध्यक्ष), ऋषि प्रताप सिंह, नरेश प्रजापति, रवि सोलंकी, डॉ. मंजू शुक्ला, मनमोहन शर्मा, पप्पू जादौन, लक्ष्मी नारायण शर्मा, धीरेन्द्र सिंह, दिनेश रघुवंशी, ताहिर खान, संदीप डागर, अमित तोमर, सतपाल तोमर सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।