बुलंदशहर: नवागत एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के चार्ज लेते ही जिले की पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। गुरुवार रात को जहां कोतवाली देहात पुलिस ने अमरोहा के बदमाश अंकुर को मुठभेड़ में घायल किया था, वहीं बीती रात नरौरा थाना क्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई।
रामघाट-नरौरा बॉर्डर पर हुई मुठभेड़
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि रामघाट-नरौरा बॉर्डर पर संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान दो बाइक पर सवार चार संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वे भागने लगे और रामघाट की ओर भागते हुए पुलिस पर फायरिंग करने लगे।
जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश हरेंद्र के पैर में गोली लग गई, जिससे वह लंगड़ा हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसके तीन साथियों – योगेन्द्र, कार्तिक और एक अन्य योगेन्द्र – को गिरफ्तार कर लिया।
अलीगढ़ के बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद
एसपी सिटी ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान हरेंद्र पुत्र महिपाल, निवासी ग्राम नरऊ, थाना विजयगढ़, जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार बदमाशों में शामिल हैं:
योगेन्द्र पुत्र महिपाल,
योगेन्द्र पुत्र तिलक सिंह,
कार्तिक पुत्र कल्याण सिंह,
(सभी निवासी ग्राम नरऊ/गांगरौल, थाना विजयगढ़, अलीगढ़)
पुलिस ने इनके कब्जे से 15 मोबाइल फोन, 8 एटीएम कार्ड, 2 बाइक और अवैध असलहे बरामद किए हैं।
श्रद्धालुओं को बनाते थे निशाना
एसपी सिटी ने बताया कि ये शातिर बदमाश नरौरा गंगा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड चोरी कर उनके खातों से पैसे निकालते थे। इन सभी के खिलाफ बुलंदशहर और अलीगढ़ के थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी की चेतावनी
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने चार्ज लेते ही स्पष्ट कर दिया है कि बदमाशों के लिए अब बुलंदशहर में कोई जगह नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी है कि या तो बदमाश जिले को छोड़ दें या फिर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।