सिकंदराबाद। तहसील सभागार, एसडीएम कोर्ट परिसर में माह के तीसरे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसडीएम संतोष जगराम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उनके साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह, नायब तहसीलदार अंकित सिंह तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 7 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 6 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं, जबकि 1 शिकायत पुलिस विभाग से जुड़ी हुई थी। मौके पर केवल एक राजस्व विभाग की शिकायत का ही समाधान हो सका।
एसडीएम संतोष जगराम ने शेष लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है और इसके लिए अधिकारियों को पूरी गंभीरता से कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में सभी विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।