Search

अरनिया पुलिस की संदीप नाम के लुटेरे बदमाश से मुठभेड़

अरनिया पुलिस की संदीप नाम के लुटेरे बदमाश से मुठभेड़
374 Views

बुलंदशहर:  अरनिया में बाइक सवार लुटेरों से अरनिया पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पैर में पुलिस की गोली लगने से लुटेरा संदीप लंगड़ा हो गया, जबकि जंगलों में फरार हुए लुटेरे अजय और विशेष को भी अरनिया थाना पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों लुटेरों ने 30 दिसंबर को अरनिया थाना क्षेत्र में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट से लगभग 28,000 की लूट की थी। तीनों लुटेरों के कब्जे से 10,600 रुपए की नगदी,एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोका कारतूस,चाकू, मोटर साइकिल आदि बरामद किए है।

अरनिया पुलिस की संदीप नाम के लुटेरे बदमाश से मुठभेड़

ऐसे हुई अलीगढ़ के लुटेरों से अरनिया में मुठभेड़
खुर्जा के सीओ विकास प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात थाना अरनिया प्रभारी निरीक्षक पम्मी चौधरी ने पुलिस टीम साथ एक सूचना के बाद ग्राम जावल बम्बा चौराहे पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे, तभी एक बाइक पर 3 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये, जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। बाइक तेजी से मोड़कर ग्राम डाबर की ओर भागने लगे। कुछ दूरी पर ट्यूबैल के पास कच्चे रास्ते पर बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई तभी अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में लुटेरा संदीप पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया जब कि फरार हुए 2 बदमाशों को कॉम्बिंग कर ग्राम जावल के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मुठभेड़ में अलीगढ़ के ये बदमाश हुए गिरफ्तार सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए बदमाशों की पहचान संदीप पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम जामुनका थाना चंडौस जनपद अलीगढ़, अजय कुमार पुत्र पोखपाल निवासी ग्राम सूरजपुर थाना चंडौस जनपद अलीगढ़ 03 विशेष पुत्र थानसिंह निवासी जाटव मौहल्ला थाना चंडौस जनपद अलीगढ़ के रुप में हुई हैं।

Spread the love

Published On

Leave a Comment