Search

अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्धा की मौत, आरोपी चालक फरार

Share Now :

WhatsApp
157 Views

सिकंदराबाद: नेशनल हाईवे-34 पर स्थित सिरोधन कट के पास शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मजदूरी कर घर लौट रही एक वृद्धा को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक गाड़ी समेत फरार हो गया।

मृतका की पहचान सरवती देवी (78 वर्ष), पत्नी राजे सिंह, निवासी नयागांव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सरवती देवी अपने परिवार के साथ एसडीएम कोर्ट के पास गेहूं की कटाई का काम कर रही थीं। कटाई के बाद सभी लोग वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बुलंदशहर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो (UP16EE4700) ने वृद्धा को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल वृद्धा को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो का पीछा करते हुए लुहारली टोल टैक्स तक गाड़ी का पीछा किया, लेकिन चालक टोल बैरियर तोड़कर वाहन समेत फरार हो गया।

मृतका के बेटे सुनील ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ खेत से लौट रहे थे, तभी यह दुखद घटना घट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

समाचार लिखे जाने तक मृतका के परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment