Search

फेमस यूटूबर अमन भाटी की SSP बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह से मुलाक़ात, बोले – “जैसे एक सच्चे लोकसेवक से मिलना हुआ”

Share Now :

WhatsApp
1,191 Views

फेमस यूटूबर अमन भाटी और उनकी टीम ने बुलंदशहर के SSP दिनेश कुमार सिंह से मुलाकात की। अमन ने इस भेंट को जीवन की यादगार बताते हुए उनकी सादगी, विनम्रता और प्रेरणादायक व्यक्तित्व की दिल से सराहना की। देखिए इस खास मुलाकात की झलक।


बुलंदशहर: सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुके फेमस यूटूबर अमन भाटी ने हाल ही में बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात अमन भाटी और उनकी टीम के लिए न केवल प्रेरणादायक रही, बल्कि जीवनभर की यादगार बन गई।

मुलाकात के बाद अमन भाटी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस अनुभव को साझा करते हुए लिखा,

“SSP दिनेश कुमार सिंह जी से मिलना हमारे लिए एक सौभाग्य की बात रही। उनका सरल और स्नेहिल स्वभाव देखकर एक पल को अहसास ही नहीं हुआ कि हम इतने बड़े पद पर बैठे अधिकारी से बात कर रहे हैं। उनका मधुर व्यवहार, हर बात में विनम्रता और आमजन से जुड़ाव – यह सब एक सच्चे लोकसेवक की पहचान है।”

उन्होंने यह भी कहा कि

“आज के समाज को ऐसे ही ईमानदार, संवेदनशील और सेवा-भाव रखने वाले अधिकारियों की ज़रूरत है। उनसे मिलकर गर्व भी हुआ और बहुत प्रेरणा भी मिली।”

इस मुलाकात में अमन भाटी की टीम के अन्य सदस्य भी शामिल रहे, जिन्होंने SSP दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व और प्रशासनिक दृष्टिकोण की सराहना की।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment