Search

घायल युवक की मौत के बाद परिजनों ने लगाया पिटाई का आरोप, ककोड़ मार्ग जाम

276 Views
सड़क हादसे से नहीं, मारपीट से हुई मौत का परिजनों ने लगाया आरोप, आधे घंटे तक थमा रहा ट्रैफिक

बुलंदशहर: चोला थाना क्षेत्र के गांव बड़ौदा निवासी 27 वर्षीय रंजीत भाटी की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि युवक की मौत सड़क हादसे से नहीं बल्कि मारपीट के चलते गंभीर चोटों से हुई है। गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने ककोड़ मार्ग पर गांव दुल्हैरा के पास सड़क जाम कर दिया, जिससे करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा।

परिजनों के अनुसार, रविवार सुबह रंजीत के पिता गजराज सिंह ने जब उसके मोबाइल पर कॉल किया, तो फोन एक अज्ञात युवक ने उठाया और बताया कि रंजीत का एक्सीडेंट हो गया है और वह उसे अस्पताल ले जा रहा है। नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद रंजीत को गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा रेफर किया गया, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई।

जैसे ही शव गांव पहुंचा, परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची सीओ पूर्णिमा सिंह ने लोगों को समझाकर और निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के अन्य बिंदुओं के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment