Search

महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर प्रशासन सतर्क,अंबिकेश्वर महादेव मंदिर व काँवड़ मार्गों का निरीक्षण

791 Views

बुलंदशहर: महाशिवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए बुलंदशहर जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ लेकर विभिन्न शिवालयों में जल चढ़ाने पहुंचेंगे। इसी के मद्देनजर बुलंदशहर डीएम श्रुति शर्मा ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

आगामी महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियों को लेकर सक्रियता बढ़ा दी है। आज जिले के अधिकारियों द्वारा प्राचीन अंबिकेश्वर महादेव मंदिर,आहार तथा प्रमुख काँवड़ मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मन्दिर परिसर और काँवड़ मार्गों पर श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसमें साफ-सफाई, पेयजल,चिकित्सा सुविधा,सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन जैसी अहम व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।

डीएम श्रुति शर्मा ने स्याना व अनूपशहर तहसील क्षेत्र के कांवड़ मार्गों का दौरा किया और वहां की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने मार्गों पर रोशनी, स्वच्छता, विश्राम स्थल, भोजन-पानी और मेडिकल सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

7 सेक्टर और 22 जोन में बांटा गया जनपद

श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए प्रशासन ने पूरे जिले को 7 सेक्टर और 22 जोन में विभाजित किया है। सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है ताकि यात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो।

प्रशासन ने मंदिर समिति व स्थानीय पुलिस के साथ बैठक कर शान्तिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए जरूरी रणनीति बनाई। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु अस्थायी चिकित्सा शिविर, रूट डायवर्जन और सुरक्षा बलों की तैनाती पर भी चर्चा की गई।

Spread the love

Published On

Leave a Comment