214 Views
सिकंदराबाद, (रोहित बंसल): आर्य समाज सिकंदराबाद द्वारा 150वें स्थापना दिवस एवं सनातन वैदिक हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा चैम्बर धर्मशाला से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों विजय द्वार, चौधरी वाड़ा,वैध वाड़ा,बड़ा बाजार,हनुमान चौक से होते हुए कबाड़ी बाजार स्थित भजन लाल मंदिर पर संपन्न हुई।
कलश यात्रा में गुरुकुल के विद्यार्थियों और आर्य समाज के सदस्यों ने भाग लिया। यात्रा के दौरान गुरु और शिष्यों द्वारा हवन किया गया, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना। इसके अलावा, पंडित संगीता शास्त्री की भव्य बग्गी विशेष रही।
आर्य समाज सिकंदराबाद द्वारा 28 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक भजन लाल मंदिर में विभिन्न धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें योग सत्र (प्रातः 5:00 बजे से 7:30 बजे तक) एवं कथा वाचन (दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक) शामिल हैं।
30 मार्च को 151 कुंडलीय वैदिक यज्ञ
30 मार्च, रविवार को प्रातः 8:00 बजे से 151 कुंडलीय वैदिक यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालु इसमें भाग लेकर वैदिक विधियों के अनुसार आहुति देकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?