Search

सिकंदराबाद: किराना व्यापारी को गोली मारने पर व्यापारियों का फूटा गुस्सा,कोतवाल से मिले पदाधिकारी

Share Now :

WhatsApp
927 Views
व्यापार मंडल ने की कोतवाल से मुलाकात, जल्द गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग

सिकंदराबाद (रोहित बंसल): कोतवाली क्षेत्र के जेवर तिराहे पर किराना व्यापारी सुरेश चंद को गोली मारने की वारदात के बाद व्यापारियों में रोष है। गुरुवार को इटवा व्यापार मंडल के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा के नेतृत्व में कोतवाल अनिल कुमार शाही से मिले और जल्द से जल्द हमलावरों की गिरफ्तारी व घटना का खुलासा करने की मांग की।

बता दें कि बुधवार शाम लगभग 6 बजे बाइक और स्कूटी पर सवार बदमाशों ने किराना व्यापारी सुरेश चंद पर फायरिंग कर दी थी। गंभीर रूप से घायल व्यापारी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया।

कोतवाली में हुई इस अहम बैठक के दौरान व्यापार मंडल ने सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर उपलब्ध कराने की मांग की, जिससे बदमाशों की पहचान की जा सके। कोतवाली प्रभारी ने आश्वासन दिया कि शुक्रवार तक डीवीआर उपलब्ध करा दी जाएगी और जल्द ही हमलावरों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

व्यापारियों ने जेवर तिराहे पर स्थायी पुलिस पिकेट की भी मांग की, जिस पर कोतवाली प्रभारी ने तुरंत पिकेट लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि वह पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए तत्पर हैं। इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारी, पीड़ित व्यापारी के परिजन एवं दर्जनों स्थानीय व्यापारी उपस्थित रहे।

मुख्य मांगें:
घटना का जल्द खुलासा
आरोपियों की गिरफ्तारी
सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर की उपलब्धता
जेवर तिराहे पर पुलिस पिकेट की व्यवस्था।
Poll not found
Spread the love

Published On

Leave a Comment