Search

कमरों में बंद कर परिवार को सुलाया, चोरों ने उड़ाए 40 लाख के गहने और नकदी

138 Views
कसूमी गांव में बड़ी चोरी की वारदात, पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी
बुलंदशहर: जिले के पहासू थाना क्षेत्र के कसूमी गांव में देर रात चोरों ने एक बड़े अपराध को अंजाम दिया। घटना के अनुसार, अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंध लगाते हुए करीब 40 लाख रुपये के आभूषण, नकदी और चांदी के सिक्के चोरी कर लिए। वारदात के वक्त घर के सभी सदस्य अलग-अलग कमरों में सो रहे थे।

चोरों ने बड़ी ही चालाकी से सभी कमरों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया ताकि कोई बाहर न आ सके। इसके बाद उन्होंने घर के अंदर रखी अलमारी और सूटकेस के ताले तोड़े और वहां से करीब 30 तोले सोने के आभूषण, 4 लाख रुपये नकद और 500 चांदी के सिक्के समेट कर फरार हो गए।

सुबह जब परिजनों की नींद खुली और दरवाजे नहीं खुले, तब शोर मचाने पर पड़ोसियों ने बाहर से दरवाजे खोले। घर में सामान बिखरा हुआ देखकर परिवार के होश उड़ गए। इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। गांव के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि इतनी बड़ी चोरी की वारदात ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। अब देखना यह है कि पुलिस इस वारदात का कब तक खुलासा कर पाती है और चोरों को गिरफ्तार कर पाएगी या नहीं।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment