Search

बुलंदशहर: पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, पैर में लगी गोली

185 Views

बुलंदशहर: (हेमन्त कुमार)  जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में देर रात पुलिस और एक वांछित बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ हजरतपुर गांव के बंबे के पास उस समय हुई जब पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा और फायरिंग कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से एक चोरी की बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

पकड़े गए बदमाश की पहचान भवनेश के रूप में हुई है, जो अमरोहा जनपद का रहने वाला है। भवनेश पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह बुलंदशहर देहात क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की वारदात में वांछित चल रहा था।

पुलिस का कहना है कि भवनेश एक शातिर चोर है, और उसके आपराधिक इतिहास की गहन जांच की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment