Search

सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में गोवंश तस्करी का भंडाफोड़, 20 से अधिक गोवंशों से भरा ट्रक पकड़ा

369 Views

सिकंदराबाद: औद्योगिक क्षेत्र में बुद्धवार को गोवंश तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। किसान यूनियन के सतर्क कार्यकर्ताओं ने एक संदिग्ध ट्रक को रोका, जिसमें 20 से अधिक गोवंश भरे हुए थे।

ट्रक चालक से जब पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि गोवंशों को बिहार और मेवात ले जाया जा रहा था। कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही चालक और परिचालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

घटना की सूचना मिलते ही इलाके में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर तस्करी के इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोवंश ले जाने के लिए किसी प्रकार का वैध परमिट मौजूद था या नहीं।

पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment