Search

धूमधाम से निकली बाबा साहेब की शोभायात्रा, नगर में गूंजा “जय भीम”

187 Views

सिकंदराबाद। डॉ. भीमराव अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी सिकंदराबाद के तत्वावधान में बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा और पूरे वातावरण में ‘जय भीम’ के नारों की गूंज सुनाई दी।

शोभायात्रा की शुरुआत अंबेडकर पार्क से हुई, जिसका शुभारंभ रामभूल प्रधान व अजय पिपिल ने फीता काटकर किया। यात्रा निर्धारित मार्ग—जीटी रोड, दनकौर तिराहा, विजयद्वार, चौधरीवाड़ा, कसाईवाड़ा, लेबर चौक, बाजार माधोदास, दामोदर तिराहा, कबाड़ी बाजार, हनुमान चौक, बड़ा बाजार, सब्जी मंडी, आर्य समाज मंदिर से होते हुए पुनः अंबेडकर पार्क पर समाप्त हुई। समापन का कार्य विनोद बैटरी वाले ने किया।

शोभायात्रा में यह सब रहा आकर्षण का केंद्र:

यात्रा में झांकियों की भरमार रही। इनमें प्रमुख रूप से गौतम बुद्ध, संत रविदास, सिद्धार्थ हंस, सावित्रीबाई फुले (प्रथम शिक्षिका), स्वतंत्रता सेनानी राजगुरु, भगत सिंह, सुखदेव, तिरंगे चक्र के साथ बाबा साहब, पानी के अधिकार हेतु आंदोलन, फौजी का डोला, संविधान की झांकी, बग्गी पर विराजमान बाबा साहब, शहनाई और पेपर मशीन से बनी महात्मा की झांकी शामिल रहीं। इसके साथ ही डीजे, ढोल, बैंड और बच्चों के हाथों में बैनर लोगों को आकर्षित कर रहे थे।

जनता में दिखा उत्साह, हर ओर “जय भीम”

पूरे नगर में शोभायात्रा को लेकर उत्साह का माहौल रहा। डीजे की भक्ति धुनों पर लोग झूमते रहे और यात्रा मार्ग पर “जय भीम” के ध्वज लहराते रहे।

प्रशासन रहा मुस्तैद, यात्रा रही शांतिपूर्ण

शोभायात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। भारी संख्या में पुलिस बल यात्रा मार्ग पर तैनात रहा।

सीओ पूर्णिमा सिंह ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए पूरे पुलिस बल के साथ यात्रा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया।

समाज के गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष दिनेश कुमार,संजय मास्टर, प्रो.सुशील, डॉहरीश, मौ.गुफरान,अमर सिंह,अनिल सागर,अजयपाल प्रधान, गजराज गौतम, मुनेंद्र कुमार सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment