Search

ड्रॉइंग प्रतियोगिता में प्रतिभाओं ने बिखेरा रंग,साची और आस्था बनीं विजेता

131 Views

सिकंदराबाद:  बाबू बोधराज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल,रेलवे रोड सिकंदराबाद में बीबीसी स्कूल के डायरेक्टर राम चोपड़ा द्वारा अपनी माता स्वर्गीय श्रीमती किरण चोपड़ा की दूसरी पुण्य स्मृति पर एक भव्य ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दूर-दराज से आए कुल 142 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता को दो वर्गों – सीनियर और जूनियर – में विभाजित किया गया

जूनियर वर्ग में साची ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 5100 रुपये नकद व ट्रॉफी जीती। द्वितीय स्थान पर इब्राहिम रहे, जिन्हें 2100 रुपये नकद और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। वहीं महिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर 1100 रुपये नकद व ट्रॉफी अपने नाम की।

ड्रॉइंग प्रतियोगिता में प्रतिभाओं ने बिखेरा रंग,साची और आस्था बनीं विजेता

सीनियर वर्ग में आस्था ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और 5100 रुपये नकद व ट्रॉफी से सम्मानित हुईं। द्वितीय स्थान पर बनेजा सिंह और तृतीय स्थान पर स्तुति अरोड़ा रहीं, जिन्हें क्रमशः 2100 व 1100 रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अलीगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार पारसमणि और काका गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर निशी चौहान को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने निष्पक्षता और सूझबूझ से परिणाम घोषित किए। उल्लेखनीय है कि दोनों ही निर्णायक बीबीसी स्कूल के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्हें शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में आर्टिस्ट आलोक कुमार और विवेक सोलंकी ने विशेष सहयोग दिया। संपूर्ण आयोजन आर.के. शर्मा के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

विद्यालय के चेयरमैन परशुराम चोपड़ा ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया, वहीं मंच संचालन बीबीसी एजुकेशनल डायरेक्टर विभा चोपड़ा ने कुशलता से किया।

यह आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच देने का प्रयास था, बल्कि स्व. श्रीमती किरण चोपड़ा की स्मृति को सृजनात्मकता से जोड़कर एक प्रेरणास्रोत भी बना।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment