Search

महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट,एसडीएम और सीओ ने किया मंदिरों का निरीक्षण

266 Views
सिकंदराबाद: आगामी महाशिवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए नगर में शांति,सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इसी क्रम में उप-जिलाधिकारी संतोष जगराम और पुलिस क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह ने संयुक्त रूप से तहसील क्षेत्र के ग्राम आढा और नगर के झारखंडेश्वर मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंदिर में चल रही तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों तथा मंदिर कमेटी के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सीसीटीवी कैमरों लगाने,प्रकाश व्यवस्था,पार्किंग, शौचालय,पेयजल और सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही, अधिकारियों ने मंदिर कमेटी के सदस्यों से चर्चा कर महाशिवरात्रि पर संभावित श्रद्धालुओं की संख्या की जानकारी ली और उसी के अनुरूप सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जाएगी।
Spread the love

Published On

Leave a Comment