393 Views
सिकंदराबाद। क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने रविवार को नगर पंचायत ककोड़ कार्यालय पर क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनी। लोगों ने बिजली, पानी, सड़क और जल निकासी की समस्या विधायक के समक्ष रखी। विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया और अधिकारियों को फोन कर समस्या का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा कि सिकंदराबाद विधानसभा मेरा परिवार हैं, आपकी सेवा मेरी प्रथम प्राथमिकता है। इस अवसर पर ककोड मंडल अध्यक्ष ललित ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष भाटी, महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना अग्रवाल, ककोड नगर पंचायत अध्यक्ष मोहित सिंघल, अरुण प्रजापति, सुमित राणा, अर्जुन सिंह, अभिषेक सम्राट समेत कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।