सिकंदराबाद। 21 जून को भारत देश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। उसी क्रम में हाईवे स्थित एसडीएम कोर्ट के सामने पावन कुटीर मैरिज होम पवन कुटीर के प्रागढ़ में योग दिवस मनाया गया। जिसमें तहसील प्रशासन, नगर पालिका व भारत विकास परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। योग दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने भारत माता की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया।
कार्यक्रम का संचालक वीएस सकसैना ने किया। योग गुरु पश्चिम यूपी प्रभारी पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से सुनील शास्त्री, ललित शर्मा, साधना शर्मा, नेहा ने सभी मौजूदा जनों को योग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए योग व आसन कराये व उसके लाभ बताये और बताया कि योग करने से सभी बिमारियों से छुटकारा मिलता है और शरीर भी स्वस्थ रहता है। इसलिए अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन सुबह उठकर योग करना चाहिए। योग दिवस के कार्यक्रम में नायब तहसीलदार मुन्ने खाँ, लेखपाल, नगर पालिका चैयरमेन डा0 प्रदीप दीक्षित, पिंकी बोहरा, सासंद प्रतिनिधि सुरेश शर्मा, राजीव मोहन शर्मा, जुगल किशोर बंसल, शिवप्रकाश काका, अरविंद दीक्षित, त्रिवेश गुप्ता वीएस सकसैना के अलावा नगर सैंकड़ों नगर निवासी मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर कोतवाली सिकंदराबाद परिसर में कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह ने सभी चौकी इंचार्ज और समस्त पुलिसकर्मियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कराया। कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह ने बताया की प्रतिदिन सुबह उठकर सबसे पहले हमें योग करना चाहिए योग करने से शरीर के अंदर से बीमारी दूर हो जाती है।