Search

गुलावठी: मुठभेड़ में मेरठ का कुख्यात लुटेरा वकील अल्वी घायल, साथी समेत गिरफ्तार

701 Views
गुलावठी पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में बराल-सनौटा रोड पर हुई मुठभेड़, ट्रांसफार्मर तार, तमंचा और चोरी के उपकरण बरामद

बुलंदशहर: गुलावठी पुलिस और स्वाट टीम ने शुक्रवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मेरठ के शातिर लुटेरे वकील अल्वी को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में उसके साथी आमिर अल्वी के साथ गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ बराल-सनौटा रोड स्थित ईसेपुर पुलिया के पास हुई।

बदमाशों की पहचान ग्राम लाला मोहम्मदपुर थाना कंकरखेड़ा मेरठ के वकील अल्वी और आमिर अल्वी के रूप में हुई है। पुलिस की गोली लगने से वकील घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, इन दोनों बदमाशों ने 5 जुलाई की रात मिट्ठेपुर पुलिस चौकी के पास स्थित तेवतिया फेस-2 कॉलोनी में सिक्योरिटी गार्डों को बंधक बनाकर मारपीट की थी और एक लाख रुपये नकद तथा मोबाइल लूट लिए थे। साथ ही कॉलोनी में लगे ट्रांसफार्मर से भी कीमती तार चोरी कर लिए थे।

सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में वकील अल्वी गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 13 किलो ट्रांसफार्मर का तांबे का तार, एक बिना नंबर की बजाज बाइक, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं। हालांकि, लूटी गई नकदी और मोबाइल अब भी गायब हैं।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वकील अल्वी के खिलाफ मेरठ, सहारनपुर और बुलंदशहर में लूट, चोरी और अवैध हथियारों के कुल 20 मामले दर्ज हैं।

 

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment