बुलंदशहर: डिबाई पुलिस और स्वाट टीम देहात को मंगलवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी। हत्या के मामले में वांछित 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश कुलदीप पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम चिरौरी रानी कतियावली, थाना डिबाई को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस मुखैना नहर क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक तेजी से आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह बाइक मोड़कर भागने लगा। पीछा किए जाने पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। मौके से एक 315 बोर तमंचा, तीन खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक बलकटी और बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश कुलदीप एक बालक की हत्या के मामले में वांछित था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके खिलाफ थाना डिबाई में हत्या सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।