562 Views
श्लोक कुमार की जगह दिनेश कुमार सिंह को बुलंदशहर का नया एसएसपी नियुक्त, प्रयागराज, आगरा, मथुरा और मेरठ में भी बदलाव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने आधी रात को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें कई जिलों के एसएसपी और पुलिस आयुक्त स्तर के अफसर शामिल हैं। सरकार द्वारा जारी सूची के मुताबिक बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार को स्थानांतरित कर मथुरा भेजा गया है, जबकि उनकी जगह दिनेश कुमार सिंह को बुलंदशहर का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है।
तबादलों की सूची में अन्य प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
- अजय कुमार मिश्रा, पुलिस आयुक्त गाजियाबाद से स्थानांतरित होकर अब प्रयागराज परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक होंगे।
- शैलेश कुमार पांडेय को मथुरा से स्थानांतरित कर आगरा परिक्षेत्र का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
- प्रेमचंद, जो अब तक यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड, लखनऊ में तैनात थे, अब सेनानायक, पीएसी, मेरठ होंगे।
- श्री अर्पित विजयवर्गीय को एसपी बागपत से स्थानांतरित कर एसपी बाराबंकी बनाया गया है।
सरकार ने इस फेरबदल को प्रशासनिक आवश्यकताओं और कानून-व्यवस्था की स्थिति को और मजबूत बनाने के दृष्टिकोण से लिया है। यह तबादले तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।