सिकंदराबाद। बुधवार को नेशनल हाईवे 34 पर डग्गामार बसों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान एआरटीओ ई द्वारा एसडीएम रेनू सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान चार डग्गामार बसों को सीज किया गया।
बता दें कि अनुबंधित बस एसोसिएशन संगठन ने डग्गामार बसों के संचालन को बंद कराने के लिए सिकंदराबाद के गुर्जर चौक पर आमरण अनशन किया था। अफसरों ने शीघ्र ही कार्यवाही का आश्वासन देते हुए आमरण अनशन को समाप्त कराया था। एसडीएम रेनू सिंह ने बताया कि बुधवार को एआरटीओ ई साथ नेशनल हाईवे 34 स्थित गुर्जर चौक पर डग्गामार बसों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान चार डग्गामार बसों को सीज किया गया।
बताया कि भविष्य में डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। नेशनल हाईवे समेत अन्य मार्गों पर डग्गामार बसों के संचालन को पूर्ण रूप से बंद कराया जाएगा। कार्यवाही के दौरान सीओ पूर्णिमा सिंह, कोतवाली प्रभारी रविरतन सिंह, अपराध निरीक्षक सरजेश कुमार भी मौजूद रहे।