Search

व्यापारियों से हुई लूट के खुलासे की मांग को लेकर इटवा व्यापार मंडल ने की कोतवाली प्रभारी से मुलाकात

318 Views

सिकंदराबाद। इटवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा नगर इकाई के पदाधिकारियो के साथ कोतवाली पहुँचे और कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह से मुलाकात कर लूट की घटनाओं को खुलासा करने की मांग की और खुलासा करने के संबंध में वार्ता की।

वहीं कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह ने घटना का खुलासा करने के संबंध में दो दिन का समय मांगा है। इटवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा व समस्त पदाधिकारियों ने कहा कि अगर दो दिन में घटनाओं का खुलासा नही हुआ तो समस्त व्यापारी इक्कठा होकर कोतवाली आएंगे और घटना का खुलासा करने के विषय में उच्च अधिकारियों से घटना के खुलासे के विषय मे वार्ता करेंगे। इस मौके पर इटवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रविंद्र शर्मा, जितेंद्र गर्ग, संजय बंसल, देवेश गोयल, कृष्णा गुप्ता, पुनीत, शिवम, गिरीश गोयल, दीपक, अभिषेक समेत दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।

जल्द ही कर दिया जाएगा घटना का खुलासा

कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह ने बताया कि इटवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने नगर सिकंदराबाद के पदाधिकारियों के साथ व्यापारी के साथ हुई घटना के खुलासे को लेकर मुलाकात की। मुलाकात कर व्यापारियों को दो दिन का समय दिया गया है जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Spread the love

Published On

Leave a Comment