Search

बुलन्दशहर में दो दिन पूर्व हुए कुलदीप हत्याकांड में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ किया था पति का बेरहमी से कत्ल

374 Views

बुलंदशहर। युवक की हत्या के मामले में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी। रविवार की रात कुलदीप अपने खेत से घर जा रहा था। रास्ते में पहले से ही मौजूद सचिन ने उस पर हमला कर गला रेत दिया।

पुलिस ने बताया कुलदीप व सचिन साथ में पल्लेदारी का कार्य करते थे। तभी से सचिन के कुलदीप की पत्नी के साथ प्रेम संबंध हो गए। दोनों ने कुलदीप को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की योजना बना ली। पुलिस ने आरोपी सचिन की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप, नाइफ कटर व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

रविवार रात कुलदीप का शव लहूलुहान अवस्था में खेत के रास्ते पड़ा मिला था। भाई ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रेम प्रसंग में कुलदीप की हत्या की गई थी। उसकी हत्या में उसकी पत्नी व उसका प्रेमी शामिल था।

Spread the love

Published On

Leave a Comment