Search

बुलंदशहर: होली के मद्देनजर शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट,डीएम और एसएसपी ने किया पैदल मार्च

56 Views
बुलंदशहर: होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी  श्रुति और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया।

शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट

होली के त्यौहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। डीएम और एसएसपी ने अपने पैदल मार्च के दौरान स्थानीय व्यापारियों, समाजसेवियों और आम जनता से बातचीत की और उन्हें सतर्क रहने,अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की।

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, और शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा को लेकर क्या हैं प्रशासन की तैयारियां?

  1. पुलिस बल की तैनाती – संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
  2. सीसीटीवी कैमरों से निगरानी – प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और बाजारों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।
  3. फ्लैग मार्च व पेट्रोलिंग – लगातार पैदल मार्च और वाहन गश्त के माध्यम से पुलिस इलाके में सक्रिय बनी हुई है।
  4. शराब और हुड़दंग पर सख्ती – होली के दौरान शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।

जिलाधिकारी की जनता से अपील

डीएम श्रुति ने जिलेवासियों से अपील की कि वे होली के त्योहार को शांति और सौहार्द्र के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Spread the love

Published On

Leave a Comment