Search

बुलंदशहर पुलिस की अनोखी पहल, हेलमेट देकर कांवड़ियों का बढ़ाया उत्साह

290 Views

बुलंदशहर। शिवरात्रि से एक दिन पहले ही डाक कांवड़ लेकर दोपहिया वाहनों की भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में बुलंदशहर पुलिस तथा जिला प्रशासन की ओर से दोपहिया वाहन चलाकर डाक कांवड़ से गंतव्य तक जाने वाले शिव भक्तों को हेलमेट दिया गया।

बुलंदशहर में पुलिस और जिला प्रशासन की तरफ से एक अनूठी पहल की गई। बिना हेलमेट के बाइक पर यात्रा कर रहे कांवड़ियों को हेलमेट पहनाया गया और उनकी सुरक्षित यात्रा की कामना की गई।

बुलंदशहर देहात एसपी रोहित मिश्रा ने बताया, “शुक्रवार को श्रावण शिवरात्रि है। हरिद्वार और अन्य जगहों से जो कांवड़िए लौट रहे हैं। उनके उत्साह को बढ़ाने और स्वागत के लिए हमने पुष्पवर्षा की। इसके साथ- साथ बाइक पर सवार डाक कांवड़ियों को हेलमेट भी वितरण किया गया। इससे समाज में एक संदेश भी जाएगा। सबसे खास बात यह रही कि मुस्लिम समाज के लोगों ने भी इसमें हिस्सा लिया।

Spread the love

Published On

Leave a Comment