Search

पूर्व विधायक बिमला सोलंकी ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात; परिजनों को बंधाया ढांढस, मदद का भरोसा

373 Views

सिकंदराबाद। नगर के गुलावठी रोड आशापुरी कॉलोनी में सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंची पूर्व विधायक बिमला सिंह सोलंकी ने बहुत दर्दनाक व दु:खद हादसा बताते हुए पीड़ित परिवार के साथ दु:ख की घड़ी में साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।

उन्होंने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस दु:ख की घड़ी में सरकार उनके साथ है और बहुत जल्द उनकी मदद भी कराने का आश्वासन दिया।

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख पति पुष्पेंद्र भाटी, प्रधान धीरेंद्र सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। आक्सीजन सिलेंडर हादसे के बाद पीड़ित परिवार के सामने रोजी-रोटी के साथ आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। सोमवार की रात मोहल्ला आशापुरी निवासी राजू उर्फ रियाजुद्दीन का परिवार आक्सीजन सिलेंडर फटने से मकान के मलबे में दब गया था। जिसमें राजू समेत परिवार के छह लोगों की मौत हो गई थी। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद पीड़ित परिवार सदमे में हैं।

Spread the love

Published On

Leave a Comment