सिकंद्राबाद। नगर के एसडीएम कोर्ट स्थित सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर में नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपनिरीक्षक किरण पौरुष एवं उपनिरीक्षक विनेश द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में छात्राओं को विपरीत समय में घबराने व डरने के बजाए उसका डट कर मुक़ाबला करने के टिप्स दिये गये। पुलिस उपनिरीक्षक किरण पौरुष तथा विनेश ने छात्राओं को आत्म सुरक्षा के लिए कुछ उपाय बताते हुए 1090, 1076, 112 तथा 1030 टोल फ्री नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि इन नम्बरों पर कॉल करके सहायता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रघुवीर सिह वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रीति त्यागी ने किया।
इस अवसर पर स्कूल से शशीबाला, प्रीति त्यागी, पंकज, स्नेहिल, छाया शर्मा, अर्चना सोंलकी, संगीता उपस्थित रहे।