Search

डीएम ने किया सब रजिस्ट्रार कार्यालय खुर्जा का औचक निरीक्षण

279 Views
लगभग एक सप्ताह की रजिस्ट्री पोर्टल पर तहसील को न भेजे जाने पर डीएम ने जताई नाराजगी

बुलंदशहर। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने आज सब रजिस्ट्रार कार्यालय खुर्जा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों/कर्मचारियों की समय से उपस्थिति एवं अभिलेखों का परीक्षण किया तथा प्राइवेट व्यक्तियों के कार्य करने के सम्बन्ध में रजिस्ट्री/बैनामा कराने आए लोगों से वार्ता करते हुए आवश्यक जानकारी ली गई।

सब रजिस्ट्रार को निर्देश दिए गए कि कार्यालय में कोई भी अनाधिकृत/प्राइवेट व्यक्ति कार्यालय के कार्य का संपादन नहीं करे, यदि कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है तो उसके साथ ही संबंधित की भी जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जायेगी।

भूमि रजिस्ट्री के प्रकरण तहसील को भेजे जाने की भी जानकारी ली गई। पोर्टल पर तहसील को भेजी जाने वाली रजिस्ट्री का भी अवलोकन किया गया।

लगभग एक सप्ताह की रजिस्ट्री पोर्टल पर तहसील को न भेजे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्रता से सभी रजिस्ट्री को तहसील को भेजे जाने के निर्देश दिए। माह की लक्ष्य प्राप्ति के बारे में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Spread the love

Published On

Leave a Comment