373 Views
सिकंदराबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध रोकधाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधी कुलदीप पुत्र हरेन्द्र सिह निवासी ग्राम पीर नगर सूदना थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ का निवासी है। कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अपराधी कुलदीप को गुलावठी अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया। जो कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। अपराधी कुलदीप पर कोतवाली सिकंदराबाद में 4 मुकदमें दर्ज है।