राज्यमंत्री व जनप्रतिनिधियों द्वारा महान क्रांतिकारियों की स्मृतियों को नमन तथा स्वतंत्रता सेनानियों को किया गया सम्मानित
बुलंदशहर। नुमाइश मैदान के बैरन हाल में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम राज्य मंत्री (स्वंतत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश, नरेन्द्र कश्यप की उपस्थिति में भव्य आयोजन किया गया।
राज्यमंत्री द्वारा हवा में गुब्बारे उडा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन किया गया तथा राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप द्वारा सेल्फी पॉइंट पर स्कूली बच्चों के साथ सेल्फी लेते हुए काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित अभिलेख व चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया।
कार्यक्रम का मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओ द्वारा शहीदो के जीवन संघर्ष पर आधारित नाट्य प्रस्तुति व राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री (स्वंतत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश, नरेन्द्र कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी देश की आत्मा, लोकतंत्र की आत्मा है। इस आत्मा के बिना देश का अस्तित्व नहीं बचाया जा सकता है। जब आजादी देश की आत्मा है इस आत्मा को जीवित, प्रबल रखना हम सब देशवासियों की जिम्मेदारी है। जैसा कि हम सब वाकिफ हैं कि काल खण्ड में ब्रिटिश शासकों द्वारा हम सब भारतीयों को बंधक बनाया, गुलाम बनाया, देश की आजादी को कमजोर किया। देश वासियों पर अत्यधिक जुल्म किए गए। उन्होंने कहा कि जब देशवासियों पर जुल्म व आजादी आहत होती है तब कोई न कोई आजादी को बचाने के लिए राष्ट्र भक्त निकलता है। भारत व भारतवासियों का सौभाग्य है कि 1857 से 1947 तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने तब तक जंग जारी रखी जब तक देश आजाद नहीं हो गया। देश के वीर सपूतों ने अपने प्राण देकर हम भारत वासियों को आजादी दिलाई l अब हम सब भारतवासियों का कर्तव्य है कि इस आजादी को संभाल कर रखना है। उन्होंने कहा कि इसी आजादी के समय ककोरी में ट्रेन पर एक्शन हुआ। जिसमें वीर सपूतों द्वारा ब्रिटिश सरकार का खजाना लूट लिया गया। यह कार्य वीर सपूतों ने स्वयं के लिए नहीं बल्कि देश आजाद कराने के लिए किया था। जिससे अंग्रेज देश छोड़कर भाग जाए, और हमारा देश आजाद हो जाए। ककोरी ट्रेन एक्शन कांड भारत की आजादी को चिंगारी का रूप बना। उन्होंने वीरो को नमन करते हुए कहा कि ककोरी ट्रेन एक्शन से जुड़े वीरों को फांसी पर लटका दिया गया। भारत ने ऐसे वीर सपूतों को पैदा किया कि अपनी जान देकर भारत को आजाद कराया। हम सब ऐसे वीरों को नमन करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने भारत वासियों से कहा कि हम सबको भारत की एकता अखंडता और आजादी को बनाए रखना है और देश को बढ़ाने के लिए अपना योगदान देना है जिससे हमारा भारत राष्ट्र एक विकसित राष्ट्र बन सके। इस अवसर पर जनपद के क्रांतिकारी आजाद हिन्द फौज के सिपाही महावीर सिंह 101 वर्ष व 104 वर्षीय मदनलाल शर्मा को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा शहीदों को नमन करते हुए शहीदों की कुर्बानी को याद किया और उन्होंने कहा कि हम सब को आजादी को संभाल कर रखना है और विकसित भारत बनाने के लिए सबको अपना योगदान देना है। जिससे भारत विकसित भारत बन सके। इस अवसर पर उन्होंने राज्यमंत्री और उपस्थित जनप्रतिनिधि तथा जनसमूह का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर विधायक लक्ष्मीराज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अभिषेक सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ प्रशान्त कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश प्रर्यदर्शी व नगरपालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।